भायंदर. उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर द्वारा 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का समापन गोपालबाबू गोस्वामी की 23वीं पुण्यतिथि पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर पिछले चार सालों से रामलीला का आयोजन कर रहा है और हिंदीभाषी समाज में भायंदर की रामलीला का विशेष आकर्षण है.
रामलीला के सभी पात्र स्थानीय पुरुष और गृहणी महिला होने के बावजूद रामलीला के दमदार मंचन से रसिकों की खूब वाहवाही लूटी. मंडल के अध्यक्ष शंकर सिंह रावत व महासचिव हयातसिंह राजपूत ने रामलीला के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी संस्था सदस्यों का आभार व्यक्त किया है. रावत ने कहा कि रामलीला के मंचन के जरिए हमारा मकसद आज की युवा पीढ़ी को भगवान राम से प्रेरणा लेकर चरित्रवान बनाना है.
रामलीला के दमदार मंचन से भक्ति में डूबे रसिक
रामलीला के सभी पात्र स्थानीय पुरुष और गृहणी महिला होने के बावजूद रामलीला के दमदार मंचन से रसिकों की खूब वाहवाही लूटी. राम की भूमिका में वीरेंद्र बिष्ट, लक्ष्मण पवन नेगी, भरत रोहित भट्ट, शत्रुघ्न निशांत रौथान, हनुमान संतोष रावत, शंकर सुरेश सिलौर, रावण महावीर सेमवाल, दशरथ मोहन खंडूरी, मेघनाद सुमन सेमवाल, अक्षय कुमार मनोज गुसाईं, बाली लक्ष्मण कठैत, सुबाहू जीतू गुसांई, सुमन्त मनवर नेगी, ब्रह्मा कुंवरसिंह राणा, विश्वमित्र जयप्रकाश भट्ट, परसुराम वीरेंद्र थपलियाल, श्रवण कुमार पुष्कर भट्ट, नारद विक्रम नेगी, भाट सोबन सिंह रावत, केवट अनिल भट्ट व मारिच जय सिंह गुसांई ने किरदार निभाए. बाल कलाकारों ने भी अपने उत्कृष्ट अभिनय से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इनमें स्वर्ण मृग समीर कैंतुरा, मकरध्वज आकाश सेमवाल, छबि राजा यतेंद्र रावत, हरसिल नेगी, अंश नेगी, मितेश रौथान, ऋषभ खत्री आदि में रामलीला में किरदार निभाए.
महिला कलाकारों ने भी जीवंत कर दिए रामलीला के किरदार
भाईंदर की रामलीला में महिला कलाकारों ने भी रामलीला के विभिन्न किरदारों को जीवंत कर दिया. इन महिला कलाकारों में सीता की भूमिका मनाली धौडे, कौशल्य दीपा नेगी, कैकई सुनीता रावत, सुमित्रा बिनीता चौहान, सुलोचना प्रिया मिश्रा, शबरी कृष्णा डंगवाल, सुनयना सुनीता रौथान, मंथरा सत्येश्वरी फर्स्वाण, त्रिजटा लक्ष्मी रावत, पार्वती बिनीता सिलौर, गौरी सुलोचना गुसांई, अहिल्या राजेश्वरी रावत, दुर्मुखी मिताली, काली चैताली चौहान, सीता सखी श्रुति बिष्ट, स्नेहा रौथान, निर्तिका रुतिका और मेघा ने निभाई.
कार्यकारणी ने भाग लेने और सहयोग देने वाले रामभक्तों का जताया आभार
रामलीला को सफल बनाने उत्तरांचल मित्र मंडल के पदाधिकारी अध्यक्ष शंकर सिंह रावत, कार्याध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, महासचिव हयात सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी व सदस्य सुरेंद्र भट्ट, नागेंद्र प्रसाद बंदूनि, अर्जुन रावत, बहादुर फर्स्वाण, सरोप सिंह चौहान, पंचम सिंह रावत, प्रदीप रावत, दीपक सिंह रावत, जय सिंह गुसांई, अनिल भट्ट , महावीर सेमवाल, मोहन सिंह कार्की, भगवान सिंह राणा, दुर्गेश सिंह, केपी जोशी, शोभन सिंह रावत, कमल सिंह भंडारी, किशोर रयाल, मधु मेहरा, बिनीता सिलौरी, ललिता बिष्ट, ऊषा बिष्ट, सरोजनी कण्डारी आदि ने परिश्रम किया.
उत्कृष्ट अभिनय पर संयोजक जय सिंह गुसाईं, अर्जुन सिंह रावत ने जाहिर की खुशी
रामलीला के संयोजक जय सिंह गुसाईं, अर्जुन सिंह रावत, निर्देशक अनिल भट्ट, सह निर्देशक प्रमोद नेगी, मंच उद्घोषक धनंजय रावत, संगीत संयोजक जीवानंद कांडपाल, नागेंद्र प्रसाद बंदूनी, मोहनप्रसाद खंडूरी, नृत्य निर्देशिका रेशमा बर्तवाल, गायक हरीश नेगी, गायिका कृष्णा डंगवाल, रेखा खत्री, सरोजनी कण्डारी, व्यवस्थापक अर्जुन रावत व व्यवस्थापिका मनेश्वरी रावत ने अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाई. रामलीला के निर्देशक अनिल भट्ट, सह निर्देशक प्रमोद नेगी, संयोजक अर्जुन रावत और जयसिंह गुसाईं ने भी कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय पर खुशी जाहिर की. कार्यक्रम की सफलता के लिए ,उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर की समस्त कार्यकारणी ने कार्यक्रम में भाग लेने और सहयोग देने वाले रामभक्तों का आभार जताया.