मुंबई. हिमालय पर्वतीय संघ द्वारा भारत रत्न पंडित गोविन्द वल्लभ पंत विद्यालय प्रांगण असल्फा घाटकोपर में विगत 19 वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री मद भागवत पुराण कथा का आयोजन भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया.
हिमालय पर्वतीय संघ के अध्यक्ष चामू सिंह राणा ने बताया कि 8 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीमद भागवत पुराण कथा का आयोजन किया गया है. भागवत पुराण कथा का वाचन श्री गोवत्स दीपक जोशी द्वारा किया जा रहा है. संघ के सक्रिय सदस्य व समाजसेवी पत्रकार रमेश जुयाल ने बताया कि कथा उपरांत महाप्रसाद की व्यवस्था संघ द्वारा की की गई है.
कथा श्रावण करने के लिए अतिथि रूप में महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, भवन निर्माता माधव भट्ट, उद्योगपति हीरा सिंह भाकुनी, सांसद पूनम महाजन को भी आमंत्रित किया गया है. 15 जनवरी को समापन अवसर पर यज्ञोपवीत, पूर्णआहुति और भंडारे आयोजन किया गया है.