नबीमुंबई. चंद फाउंडेशन द्वारा आज रविवार को राजीव गांधी क्रीड़ा संकुल बेलापुर में चंद परिवार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दिन भर चले मैच में चंद परिवार की 8 टीमों ने हिस्सा लिया. विभिन्न टीमों द्वारा दिनभर खेले गए एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबलों में सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला चंद टाइगर और चंद इलेवन के बीच खेला गया.
इस रोमांचक मुकाबले में चंद टाइगर ने 50 रन बनाए. चंद टाइगर द्वारा बनाए गए 50 रनों का पीछा करते हुए चंद इलेवन के खिलाड़ियों को जीत के लिए खूब मेहनत करनी पड़ी. मैच के दौरान अंतिम ओवर तक दोनों टीमों के शानदार मुकाबले ने सैकड़ों दर्शकों से भरे मैदान में दर्शकों की सांसें थमा कर रख दी. अंतत: मैच 1 गेंद पर 1 रन तक पहुंच कर और भी रोमांचक बन गया. अंतिम गेंद पर चंद इलेवन के बल्लेबाज ने दौड़ कर एक रन पूरा किया और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
मैच का फाइनल चंद इलेवन और चंद लायन के बीच खेला गया. इस फाइनल मुकाबले में चंद इलेवन को मात देते हुए चंद लायन के खिलाड़ियों ने विजय हासिल कर चंद परिवार फाउडेशन सीजन 5 की ट्राफी अपने नाम की.
हमारा मकसद उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं को आगे लाना: डी.बी. चंद
पुरस्कार वितरण समारोह में चंद फाउंडेशन के आधार स्तंभ डी.बी. चंद जी ने सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता भले चंद परिवार फाउंडेशन के नाम से हुई हो लेकिन हमारा मकसद उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए है. चंद फाउंडेशन के संस्थापक डी.बी. चंद जी ने कहा कि हमारा ध्येह है कि आप इस प्रतियोगिता में आएं और विजेता बनकर ट्राफी लेकर जाएं.
- इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में नगरसेवक बहादुरसिंह बिष्टजी शामिल हुए.
- बहादुरसिंह बिष्ट जी ने मैच में विजेता टीम व सहभाग करने वाली सभी टीमों को बधाई दी. इस अवसर पर समाज के कई अन्य गणमान्यों ने भी सिरकत की. लोक गायक सुरेश काला जी, सतीश रिखारी जी, हर्ष मनराल जी, शेखर टमटा जी, गोविंद आर्य, रमेश पोखरियाल जी, लक्ष्मण नेगी जी ने भी मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज की.
- प्रतियोगिता को सफल बनाने प्रवीन चंद ठाकुर, महेश चंद ठाकुर, नवीन चंद ठाकुर व समस्त चंद चरिवार के सदस्यों ने अथक मेहनत की. दिन भर चली इस प्रतियोगिता की कमेंटरी अपनी बेहतरीन आवाज में लोकेंद्र ओझा जी ने की.