दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी अभी बड़ा ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी बॉर्डर एक हफ्ते तक सील रहेंगे. यानी एक हफ्ते तक सभी बॉर्डर को सील रहेंगे.
फ्रंट-लाइन कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा स्वीकार्य नहीं: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज एक बार फिर कहा है कि मैं इसे स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं- फ्रंट-लाइन कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा, दुर्व्यवहार और अशिष्ट व्यवहार स्वीकार्य नहीं है.
रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी
इस बीच रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी भी हो गई है. तमाम गैस वितरण कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर रेट बढ़ाने का ऐलान किया है. बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम कम से कम 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए हैं.
कोरोना से 1 लाख 90 हजार से भी ज्यादा लोग संक्रमित
कोरोना देशभर में बेकाबू होता जा रहा है. देश में कोरोना से 1 लाख 90 हजार से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.
10 अंकों का ही रहेगा मोबाइल नंबर
पिछले दिनों खबर आई थी कि आपका मोबाइल नंबर 11 अंकों का हो जाएगा, लेकिन इस पर फिलहाल ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है. इस बात पर ट्राई की सफाई आ गई है और ट्राई कहा कि देश भर में लोग 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करते रहेंगे और उसने 11 अंकों के मोबाइल नंबर सिस्टम को खारिज कर दिया है.
भारतीय रेलवे की 200 स्पेशन ट्रेनें आज से शुरू
1 जून से रेल मंत्रालय ने 200 ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी. आज से ये सभी ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं. सुबह से ही लगातार ट्रेनों का परिचालन शुरू है. इससे पहले रेलवे श्रमिक और स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.
शुरू होगा वन नेशन-वन कार्ड
देशभर में राशन कार्ड के लिए 1 जून से वन नेशन-वन कार्ड की योजना पूरी तरह से लागू हो गई है. फिलहाल ये स्कीम 20 राज्यों में शुरू होगी. इस स्कीम का ये फायदा कि राशन कार्ड किसी भी राज्य में बना हो, उसका राशन खरीदने के लिए उपयोग दूसरे राज्य में भी हो सकता है. इससे गरीबों को बहुत फायदा पहुंचेगा.
गो एयर की उड़ानें होंगी शुरू
लो बजट एयरलाइन कंपनी गो एयर भी 1 जून से अपनी उड़ानों को शुरू करने जा रही है. अन्य कंपनियां 25 मई से इसकी शुरुआत कर चुकी हैं, लेकिन गोएयर ने इसके लिए 1 तारीख का ऐलान पहले ही कर दिया था. हवाई यात्रियों को उड़ान में कई सारे नए नियमों का पालन करना पड़ेगा.
कहीं पेट्रोल भी महंगा
1 जून से देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल पेट्रोल भी महंगा हो गया है. मिजोरम, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश ने वैट बढ़ाने की घोषणा की है.
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को कोरोना में कारगर
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मलेरिया-रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को कोरोना में कारगर बताया है. कहा गया है कि सही खुराक लेने के साथ ही अच्छे तरीके से पीपीई किट का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने का खतरा कम हो सकता है.