नई टिहरी. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लेबल-2 की मेडिकल फैसिलिटी पर काम शुरू कर दिया है. श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर में 60 बेड़ की क्षमता विकसित की जा रही है. प्रत्येक बेड़ में पाइप्ड ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है. वहीं एक माह के भीतर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. ताकि जिला अस्पताल सहित सीचएसी और पीएचसी में ऑक्सीजन सिलेंडर भरने के लिए ऋषिकेश, देहरादून के चक्कर न काटने पड़े.
किसी ग्रामीण में कोरोना के लक्षण नहीं
सोमवार को पत्रकारों से बाचतीत करते हुए डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कोरोना संक्रमण को लेकर जानकारी दी. बताया कि जिले के आठ गांवों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है. दो गांवों को 29 मई और अन्य को दो जून को कंटेनमेंट घोषित किया था. करीब एक सप्ताह के बाद भी किसी ग्रामीण में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. लिहाजा अभी तक इन गांवों में समुदाय में कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है. कहा कि जिला प्रशासन ने एक हजार बेड़ की आइसोलेशन फैसिलिटी तैयार कर दी है.
सुरसिंगधार कोविड सेंटर में 250 बेड मौजूद
250 बेड सुरसिंगधार कोविड सेंटर में मौजूद है जबकि 450 बेड़ टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग और 250 बेड कोटी कालोनी में तैयार किए गए हैं. जिला अस्पताल बौराड़ी की फ्लू ओपीडी को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नई टिहरी और श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय की ओपीडी टीबी अस्पताल में शिफ्ट की गई है. लेबल-2 फैसिलिटी में माईल्ड कोरोना संक्रमित लोगों को रखा जाता है. होम क्वारंटाइन और फैसिलिटी क्वारंटाइन केंद्रों की आशा वर्कर लगातार मॉनिटेरिंग कर रही हैं.
आशा वर्कर अपनी रिपोर्ट ब्लॉक समन्वयक और एसीएमओ भेज रही हैं. इसके अलावा प्रशासनिक स्तर से 173 क्लस्टर में वरिष्ठ शिक्षक को तैनात किया है. 18 ऑपरेटर सांय को रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज रहे हैं. बताया कि अबतक 124 कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में दो हजार लोग संपर्क में आए हैं जिनको संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है.