घनसाली. उतराखंड होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की 6 सूत्रीय माँगो के लिये एक आवश्यक बैठक घनसाली मे आहुत की गई, जिसमे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में होम्योपैथिक चिकित्सकों की अहम भूमिका रही है व होम्योपैथिक औषधि कारगर सिद्ध हुई है जो कि एक जनमानस के लिए बहुत ही लाभदायक हुई है. बैठक में कहा गया कि कहीं ना कहीं पूरे प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी का खतरा कम हुआ है, होम्योपैथिक औषधि बिना साइड इफेक्ट व सस्ती भी है आम जनमानस को ध्यान में रखते हुए सरकार को उतराखंड होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की निम्नलिखित मांगों को जल्द निस्तारण किया जाय।
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की मुख्य माँगे
(1) 110 पद आयुषविंग के लिए प्रस्तावित फाइल होम्योपैथिक चिकित्सक की नियुक्ति के लिये पिछले 3 वर्षों से शासन स्तर पर लटकी हुई है, जिस पर 3 वर्षों से कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है जो कि एक खेद का विषय भी है, इसको तुरंत संज्ञान लेकर सभी आयुषविंग मे जल्द होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए.
(2) पिछले 10 वर्षों से आयोग के रिक्त पदों पर नियुक्त ना होना जबकि होम्योपैथिक विभाग में पद रिक्त चल रहे हैं.
(3) सभी (E.S.I) ईएसआई हॉस्पिटल में होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए.
(4) प्रत्येक सीएचसी CHC और PHC पीएचसी में होम्योपैथिक चिकित्सक की नियुक्ति की जाए जिससे की आम जनमानस को होम्योपैथिक औषधि का लाभ मिल सके .
(5) पिछले 20 वर्षों से उत्तराखंड में राज्य बना हो गया है तब से आज तक कोई भी होम्योपैथिक के नए चिकित्सालय का निर्माण नहीं हुआ है यह भी एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है.
(6) सभी होम्योपैथिक चिकित्सको को 6 महीने का ब्रिज कोर्स कराया जाए, दूसरे राज्य की तरह जिससे पहाड़ों में कहीं न कहीं डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके जो कि आम जनमानस के हित में है जबकि सभी होम्योपैथिक चिकित्सक पहाड़ों में सेवा देना चाहते हैं.
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की 6 सूत्रीय मांगों को ध्यान में रखते हुए व सभी जनमानस के लाभ को देखते हुए इन मांगों को सरकार जल्द पूरा करें, जिससे कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाएं स्वस्थ और सुलभ हो सकें.
बैठक में उत्तराखंड मेडिकल एसोसिएशन महासचिव डॉक्टर गोविंद रावत, अध्यक्ष गढ़वाल मंडल डाक्टर नरेश पैन्यूली, जिलाअध्यक्ष डाक्टर सुधांशु भंडारी डाक्टर अनुभव कुडियाल, डाक्टर नेहा, डॉक्टर कैलाश रावत आदि शामिल थे.
एसोसिएशन की सभी लंबित मांगों को जल्द से जल्द सरकार पूरा करे जिससे कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो सके व सभी जनमानस को लाभ मिले.