देहरादून. हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत माता मंगला जी के जन्मोत्सव पर फाउंडेशन की ओर से राज्य को 105 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी गई है. मुख्यमंत्री आवास पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इन योजनाओं का शुभारंभ किया.
इन योजनाओं में ‘हंस जल धारा’ के तहत लगभग 200 गांव में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना प्रमुख है. जिसकी लागत लगभग 50 करोड़ रुपये है. इस योजना को उत्तराखंड में दो से तीन साल में पूरा किया जाना है.
कोविड-19 संक्रमण के चलते बड़ी संख्या में प्रावसी उत्तराखंडी पहाड़ लौटे हैं. आज इनके पास जीवन यापन करने का कोई साधन नहीं है. इन लोगों के लिए हंस फाउंडेशन आजीविका के साधन उपलब्ध करावाने के 25 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की, जिसके माध्यम से पहाड़ लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने में मदद की जाएगी.
राज्य में लगभग 200 गांव में आंगनवाड़ी बनेंगे
इसी के साथ राज्य में लगभग 200 गांव में आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाना है. जिनकी लागत लगभग 30 करोड़ रूपये है इन परियोजना की शुरूआत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत ने हरी झंडी दिखा कर की. इस मौके पर सीएम ने माता मंगला जी को उनके जन्मदिवस पर उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की. उन्होंने कहा कि आज राज्य को माता जी के जन्मदिवस पर 105 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात मिली है. यह निश्चित तौर पर हमारे राज्य को विकास के पथ पर लेकर जाएगा. इससे पहले हंस फाउंडेशन राज्य को श्री भोले जी महाराज के जन्मदिवस पर 100 करोड़ रूपये की योजनाओं का तोहफा दे चुका है.
चारों धामों में पूजा अर्चना कर, देश में सुख-शांति के लिए की गई प्रार्थना
हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला जी के जन्म दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के चारों धामों में देश में सुख-शांति एवं कोरोना संक्रमण के जल्द से जल्द छुटकार पाने के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई. इसी के साथ रूद्रप्रायग स्थित भगवान विष्णु को समर्पित त्रिजुगीनरायण मंदिर और प्रसिद्ध कालीमठ मंदिर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की गई.
इस मौके पर केदारनाथ में मुख्य पुजारी भीमाशंकर लिंग एवं चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाई, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा सहित चारों धामों में तीर्थ पुरोहित मौजूद थे. जिन्होंने माता मंगला जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई दी.
माता मंगाल जी के जन्मदिन के अवसर पर हंस फाउंडेशन ने रूद्रप्रयाग के जिला अस्पताल को एम्बुलेंस (टाटा विंगर), सक्शन मशीन,नेबुलिज़र मशीन, लाइफ सपोर्ट डिवाइस डिफाइब्रिलेटर मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,एक्स रे मशीन एवं ईसीजी मशीन प्रदान की, जिसका उद्धघाटन रूद्रप्रयाग की जिला अधिकारी वंदना सिंह,जिला अस्पताल के सीएमओ डॉ. बिंदेश कुमार शुक्ला, सीएमएस डा. डीसी सेमवाल एंव सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने किया.
माता मंगला जी अपने जन्मदिवस पर शुभकामनाओं के लिए सभी का किया आभार प्रकट
माता मंगला जी के जन्मदिवस के मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या, सीएम त्रिवेंद्र रावत सहित देश के प्रबुद्धजनों में शुभकामनाएं दी. जिसके के लिए सभी प्रबुद्धजनों को माता मंगला जी ने कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में हमारे साथ आप सब खड़े हैं. हम सेवा के इस मार्ग पर हर दिन नये-नये फूल खिला पा रहे हैं. इस में निश्चित तौर पर आप सभी का सहयोग है.