देहरादून. राज्य में 9.00 बजे अपडेट हुए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार कुल संक्रमितों को आंकड़ा 1655 पहुंच गया है. दोपहर के बाद अभी राज्य के और 18 लोगों में संक्रमण पाया गया है. इन ताजे आंकड़ों में टिहरी के 3, हरिद्वार के 1, उत्तरकाशी के 1, जो कि मुंबई से आए थे, कोरोना पोजिटिव हैं. अन्य 13 लोग देहरादून के पोजिटिव मिले हैं.
इससे पहले आज दोपहर 2.00 बजे के हेल्थ बुलेटिन में 75 नए संक्रमण के केस राज्य में मिले थे. 75 नए मामलों के बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1637 तक पहुंच गया था. यह बात अलग है कि राज्य में अब तक 837 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उत्तराखंड में अभी 778 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. राज्य में मौत के आंकड़ों पर लगाम लगाने के प्रयास बावजूद 15 लोगों की जान भी गई है. आज के दो बजे के आंकड़ों में फिर टिहरी के 30 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए.
महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर जारी
महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर जारी है. मुंबई में पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 1418 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र राज्य भर की स्थिति की बात करें तो आज गरुवार को 3,607 नए मरीजों का पता चलने के बाद कोरोना के कुल मामले बढ़कर 97,648 हो गए. एक ही दिन में इस संक्रमण से 152 लोगों की मौत हो गई है. कोविड-19 के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 3,590 हो गई है. संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों का आकंड़ा 44,078 है. राज्य में 47,968 रोगी बीमारी का इलाज करा रहे है.