देहरादून. मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह जी ने आज फिर मीडिया ब्रीफिंग करते हुए कोरोना और सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की ताजातरीन जानकारी दी. दूसरे राज्यों से उत्तराखण्ड आने के लिए 1,75,880 प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से 18156 लोगों को लाया जा चुका है.
उत्तराखण्ड में फंस गए दूसरे राज्यों के 20 हजार लोगों ने वापस अपने राज्य जाने के लिए पंजीकरण कराया है, इनमें से 4780 को भेज दिया गया है. 03 दिनों में गुड़गांव से 8700 लोगों को लाने के प्लान पर काम किया जा रहा है. अहमदाबाद, सूरत, पुणे के साथ ही केरल से भी प्रवासी लोगों को लाने के लिए ट्रेन के बारे में रेल मंत्रालय और संबंधित राज्य सरकारों से बात हुई है. कंट्रोल रूम के काल सेंटर में 45 हजार से अधिक काल रिसीव की गई है.
यह भी पढ़े……………
काबू में कोरोना, अब सिर्फ 07 कंटेनमेंट जोन
4747 उद्योगों को संचालन की अनुमति………
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना देगी युवाओं को काम……..