मसूरी. उत्तराखंड में कोरोना ने अपनी गति तेज कर दी है. यहां अनलाक 1 के ठीक पहले आज जहां राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार करते हुए 1043 हो गया है, वहीं पर्यटन नगरी मसूरी में बूचड़खाने के निकट एक 20 वर्षीय युवती में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने से पर्यटन नगरी में भी मचा हड़कंप मच गया है.
यह युवती 26 तारीख को दिल्ली से मसूरी आई थी और घर पर ही होम क्वॉरटीइन किया गया था. युवती ने 112 पर फोन कर जानकारी दी कि उसको बुखार और सांस लेने में हो रही थी दिक्कत हो रही है. मौके पर पहुंची पुलिस व हेल्थ टीम ने एंबुलेंस की सहायता से युवती को देहरादून भेजा. युवती के संपर्क में आए उसके परिवार के 4 लोगों को भी जांच के लिए एंबुलेंस से देहरादून भेजा गया है. क्षेत्र में पुलिस को तैनात कर दिया गया है. युवती की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.