घनसाली. जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण के प्रयास से टिहरी जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंगरियाणा (Government Primary School Pangriana) के भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण जी (Smt. Sona Sajwan) ने बताया कि हिंदाव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंगरियाणा की इमारत जीर्ण शीर्ण हालत में थी, जिसके नए भवन के लिए क्षेत्र के सभी सामाजिक प्रतिनिधि और जनता लंबे समय से मांग कर रही थी.
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण जी ने बताया कि उन्होंने इस विद्यालय के लिए सरकार से भवन निर्माण की सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करवा ली हैं और समग्र शिक्षा अभियान के अंर्तगत अब भवन के निर्माण के लिए 21 लाख 36 हजार की राशि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंच चुकी है और नवरात्रि के बाद प्राथमिक विद्यालय पंगरियाणा के निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
बता दें कि प्राथमिक विद्यालय पंगरियाणा, नागराजाधार के भवन की हालत बहुत खराब हो गई थी और लंबे समय से स्थानीय निवासी और इस विद्यालय में पढ़े कई लोग अपने स्तर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना देवी सजवाण से नए भवन के निर्माण की मांग कर रहे थे.