देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना से आज 13 लोगों की मौत हुई है. यह बात अलग है कि राज्य में अब नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ गई है. राज्य में आज कुल 241 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. उत्तराखंड में कोरोना से 58601 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं और इनमें से 51862 लोगों ने कोरोना को हराया है और स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं.
राज्य में मौत के आंकड़े की बात करें तो यह अब हजार की संख्या को छूने की ओर अग्रसर है और अब तक राज्यभर में 946 लोगों की जान इस वायरस से जा चुकी है. राज्य में 88.55 प्रतिशत रिकवरी रेट के बावजूद मरने वालों की संख्या चिंताजनक है. आज की तिथि में 5364 एक्टिव केस राज्य में हैं और इन मरीजों का राज्य के कोविड सेंटरों में इलाज चल रहा है.
आज मिले 241 कोरोना पाजिटिव मरीजों में अल्मोड़ा 20, बागेश्वर 1, चमोली 7, चंपावत 6, देहरादून 90, हरिद्वार 37, नैनीताल 23, पौड़ी गढ़वाल 7, पिथौरागढ़ 15, रुद्रप्रयाग 3, टिहरी गढ़वाल 6, USनगर 8 व उत्तरकाशी से 18 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अनलाक गया है, कोरोना नहीं
इस बीच, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना संक्रमण को लेकर देश को सातवीं बार संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि अभी देश में अनलाक गया है, कोरोना नहीं, इसलिए सभी को सर्तकता बरतने की आवश्यकता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भले अपनी जिम्मेदारी निभाने बाहर निकल रहे हैं, लेकिन लापरवाही नहीं बरतनी होगी. अगर लोग लापरवाही बरत रहे हैं तो बुजुर्गों व बच्चों को संकट में डाल रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा देश में 90 लाख से अधिक बेड की सुविधा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी देश युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. यह वैक्सीन जैसे ही उपलब्ध होगी, प्रत्येक भारतीय तक कैसे पहुंचे इसके लिए भी सरकार तैयारी कर रही है.