देहरादून. केंद्र सरकार के आदेश के बाद उत्तराखंड सरकार ने 31 मार्च को अंतर्जनपदीय यातायात के ऐलान को वापस ले लिया है. अब जो जहां है वह वहीं रहेगा लाकडाउन की तिथि तक. केंद्र सरकार के आदेश के बाद राज्य सरकार ने यह ऐलान किया है. पहले सरकार ने 31 को अंतर्जनपदीय यातायात की घोषणा की थी. अब 31 मार्च को भी लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने के राज्य सरकार ने आदेश दिए हैं. लाकडाउन में किसी भी तरह की आवाजाही सख्ती से प्रतिबंधित होगी ।
The relaxation that was announced in state for 13 hours on 31st March from 7:00 am to 8:00 pm, for movement of buses within the state, has been withdrawn. #CoronavirusLockdown will remain imposed in the state on 31st March as well: Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat. (File pic) pic.twitter.com/37RpZqvIUo
— ANI (@ANI) March 29, 2020
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आज भारत सरकार की होम मिनिस्ट्री की अति महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत जैसे विशाल देश में जिस तरह से कोरोना को नियंत्रित किया गया, उसको देखते हुए कंपलीट लाकडाउन जरूरी है. इसलिए जनता के हित में हमने भी 31 मार्च के लाकडाउन में जो छूट का ऐलान किया था उसे वापस लेते हैं और राज्य में कंपलीट लाकडाउन रहेगा.
टिहरी पुलिस ने भी बॉर्डर किए सील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर थाना मुनिकीरेती पर ऋषिकेश से लगे बॉर्डर आज सील कर दिए गए हैं। इन स्थानों से अब पैदल व्यक्ति भी नहीं आ-जा पाएंगे। केवल इलाज हेतु एम्स/अन्य निजी चिकित्सालय/सरकारी चिकित्सालय जाने की ही छूट होगी। इसके लिए भी आते जाते समय पुलिस को मेडिकल प्रपत्र दिखाने पड़ेंगे. पत्रकारों और सरकारी कर्मचारी के अलावा किसी को भी देहरादून क्षेत्र से आने जाने की अनुमति नही होगी