देहरादून. बड़ी संख्या में प्रवासियों की वापसी के साथ ही राज्य में कोरोना के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है. आज प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 349 तक पहुंच गई है. तीसरे लाकडाउन तक उत्तराखंड में जो आंकड़ों पर अंकुश लगा था वह अब राज्य में बढ़ता जा रहा है. आज प्रदेश में जांच रिपोर्टों में कोरोना संक्रमितों के और नए मामले सामने आए हैं.
आज ऊधमसिंह नगर में 1 और व्यक्ति जो फिरोजा बाद से आया था कोरोना संक्रमित पाया गया. इसी तरह नैनीताल में 9 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गये हैं, इनमें 8 महाराष्ट्र से और 1 दिल्ली से आया था. हरिद्वार में 6 और लोग जो मुंबई से आए से आए थे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं टिहरी में भी जो और 1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया है वह भी मुंबई से आया था.
उधर, नैनीताल के बेतालघाट ब्लॉक के तल्ली सेठी में बनाये गए क्वारन्टीन सेंटर में सांप के काटने से चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. प्रशासन ने तल्ली सेठी के एक खंडरनुमा स्कूल को क्वारन्टीन सेंटर बनाया था.