देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना ने एक ही दिन में अर्धशतक पार कर लिया. आज राज्य में 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई है. आज भी सर्वाधिक 14 लोग टिहरी के कोरोना संक्रमित मिले हैं. दूसरे नंबर पर फिर आज नैनीताल है जहां के 10 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. राज्य में शाम तक 51 लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई थी, लेकिन रात 9.00 बजे की रिपोर्ट में हरिद्वार के आंकड़े में 1 और संख्या बढ़ गई और इसी के साथ राज्य में आज कोरोना मरीजों की कुल संख्या 401 हो गई है.
हल्द्वानी से 15 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज
- सुशीला तिवारी अस्पताल से ठीक होकर 15 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं.
- डिस्चार्ज होने के बाद सभी लोग होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.
- सुशीला तिवारी अस्पताल से
अब तक 34 मरीज हो डिस्चार्ज हो चुके हैं। - डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को बताया बेहतर।
- सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी 157 कोरोना मरीजों का चल रहा है इलाज.
महाराष्ट्र में भी कोरोना का कोहराम जारी
वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना का कोहराम जारी है. पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 2091 नए मामले आए हैं. यहां एक ही दिन में 97 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 54 हजार 758 केस हो गए हैं. मुंबई में ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1002 नए केस सामने आए. मुंबई में कोरोना के कुल 32 हजार 974 मामले हैं. राज्य में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.