जखोली. रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकासखंड में पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला 2022 (Agriculture Industrial & Tourism Development Fair 2022) का आयोजन 29 अक्टूबर शनिवार से होने जा रहा है. जखोली ब्लॉक के प्रमुख श्री प्रदीप प्रसाद थपलियाल (Jakholi Block Head Mr. Pradeep Prasad Thapliyal) ने यह जानकारी दी.
कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले 2022 में पहले दिन 29 अक्टूबर को उत्तराखंड के कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी (Agriculture Minister Shri Ganesh Joshi) मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत चौधरी (MLA Rudraprayag Shri Bharat Choudhary) की अध्यक्षता और कई गणमान्यों की मौजूदगी में उदघाटन समारोह का शुभारंभ होगा.
पांच दिवसीय मेले में 30 अक्टूबर को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री करण महरा (Congress State President Mr. Karan Mehra) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि जिला कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में पूर्व विधायक केदारनाथ श्री मनोज रावत अति विशिष्ट अतिथि होंगे. इस अवसर पर विकास खंड के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधानगण विशिष्ट अतिथि के रूप में मेले की शोभा बढ़ाएंगे.
31 अक्टूबर को उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री भुवन कापरी (Bhuvan Kapri) की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे श्री प्रीतमसिंह (Pritam Singh) जी मुख्य अतिथि, पूर्व सांसद श्री मनीष खंडूरी अति विशिष्ट अतिथि, अगस्त्यमुनी के प्रमुख श्री सुभाष नेगी व उखीमठ की प्रमुख श्रीमती श्वेता भंडारी विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
बताया गया कि 01 नवंबर को रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा (Minister in charge of Rudraprayag Shri Saurabh Bahuguna) मुख्य अतिथि के रूप में कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में प्रतिभाग करेंगे. इस दिन केदारनाथ की विधायक श्रीमती शैला रानी (Kedarnath MLA Smt. Shaila Rani) की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में नगरपालिका रुद्रप्रयाग की अध्यक्षा श्रीमती गीता झिंक्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री लक्ष्मी राणा, पूर्व प्रमुख जखोली श्रीमती जगदेश्वरी भारद्वाज, पूर्व प्रमुख जखोली श्रीमती राजकुमारी रावत अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी और श्रीमती संजू जगवाण अध्यक्ष नगर पंचायत तिलबाड़ा, श्रीमती अरुणा बेंजवाल अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनी, श्री विजय राणा अध्यक्ष नगर पंचायत उखीमठ विशिष्ट अतिथि के रूप में जखोली में अपनी उपस्थिति देंगे.
कृषि औद्योगिक मेले के 02 नवंबर को समापन समारोह के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) जी मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करेंगे. इस समापन समारोह की अध्यक्षता रुद्रप्रयाग के विधायक श्री भरत चौधरी करेंगे, जबकि प्रो. महावीरसिंह नेगी (अधिष्ठाता हे.न.ब. गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर) विशिष्ट अतिथि होंगे.
स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के प्रयास : प्रदीप थपलियाल
जखोली ब्लाक के प्रमुख बनने के बाद प्रदीप थपलियाल जखोली ब्लाक के जनसेवक के रूप में क्षेत्रीय जनता की प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों के साथ साथ यहां के स्थानीय काश्तकारों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने, कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए सतत प्रयासरत हैं.
क्षेत्रीय विकास की इसी कड़ी में प्रदीप थपलियाल जखोली ब्लाक में 29/10/2022 से 02/11/2022 तक पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का आयोजन कर रहे हैं. जिसमें क्षेत्र के सभी काश्तकारों को अपने स्वयं के उत्पादित उत्पाद, फलोत्पादन, सब्जी उत्पादन, स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित उत्पाद, हस्त शिल्प पर आधारित प्रोडक्शन आदि को स्टालों के माध्यम से प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा.
मेले स्थल पर कई प्रमाण पत्र भी बनेंगे
जखोली ब्लॉक के प्रमुख श्री प्रदीप थपलियाल ने बताया कि इस मेले में ग्रामीणों/काश्तकारों को विभागीय स्टालों के माध्यम से कृषि/उद्यान/ग्रामोद्योग/स्वरोजगार योजना सम्बंधित विभागीय जानकारियां देने के साथ ही वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग, निराश्रितों आदि जरूरत मंद लोगों की पेंशन लगाने के लिए भी मेला स्थल पर ही विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
श्री प्रदीप थपलियाल ने बताया कि जिन क्षेत्र के जिन उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों अथवा पेयजल बिलों में गड़बड़ी हो तो उसके निराकरण हेतु भी विभागीय अधिकारी मेला स्थल पर ही विभागीय स्टाल लगाकर समस्याओं को हल करेंगे.
उन्होंने बताया कि युवाओं/युवतियों को यदि अपने स्थायी निवास, चरित्र प्रमाण,जाति प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन सहित कोई भी प्रमाण पत्र बनवाने हो तो उसके लिए भी राजस्व विभाग/सेवायोजन विभाग को अपने अपने स्टाल लगाकर कर मेला स्थल पर ही विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मेले को सफल बनाने प्रमुख जखोली ने व्यापार संघ जखोली/मयाली सहित स्थानीय व्यापारियों से भी निवेदन व सहयोग की अपेक्षा की है. प्रमुख ने कहा, मेले जहां हमारी संस्कृति के द्योतक हैं, वहीं हमारे लिए आपसी मिलन का एक जरिया भी है. इसलिए सभी क्षेत्रवासी मेले में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है.
मीना राणा, गजेंद्र राणा, खुशी जोशी के होंगे रंगारंग कार्यक्रम
पांच दिवसीय मेले में विकासखण्ड जखोली (Block Jakholi) के विभिन्न गांवों की महिला, युवक व स्थानीय कलाकारों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी. इसके साथ ही सारस्वत पंडित, दीपा धामी, मीना राणा, गजेंद्र राणा, रोहित चौहान, खुशी जोशी और स्थानीय महिला मंगल दलों के अनेक रंगारंग कार्यक्रम लगातार पांचों दिन मेले का आकर्षण होगा.