घनसाली. निरक्षर लोगों को साक्षर करने के लिए रखे गए प्रेरक 2017 से बेरोजगार हैं. सरकार से भी अब इनका धैर्य टूट चुका है और राज्य के लगभग 5500 प्रेरक राजधनी देहरादून में 8 नवंबर को धरना देने की तैयारी में जुटे हैं.
8 नवंबर को देहरादून में होने वाले विशाल धरने की तैयारियों के सिलसिले में घनसाली के शिक्षा प्रेरक संघ भिलंगना की एक बैठक संगठन के अध्यक्ष सुनील दत्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन हुई. बैठक में 8 नवंबर को देहरादून में होने वाले धरने के लिए सभी प्रेरकों द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की योजना तैयार की गई.
शिक्षा प्रेरक संघ भिलंगना के अध्यक्ष सुनील दत्त त्रिपाठी ने कहा कि कि प्रेरक 2010 से निरक्षर लोगों को साक्षर करने का कार्य कर रहे थे, किंतु 2017 में राज्य सरकार द्वारा प्रोग्राम समाप्त किये जाने के बाद उत्तराखंड में 5500 प्रेरक बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हम लगातार मुख्यमंत्री, मंत्रियों से यह मांग करते आए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई हुई है, जिससे संगठन को बाध्य होकर देहरादून में सरकार के खिलाफ धरना देने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा हमारी मांग है कि सभी प्रेरकों का समायोजन उनकी योग्यतानुसार किया जाय, उपनल एवं आउट सोर्सिंग से नियुक्ति की जाय. बैठक में सुनील त्रिपाठी के अलावा नत्थी शाह, अनिता, विनती, लक्ष्मण, राखी, ललिता, गंगलाल आदि उपस्थित थे.