देहरादून। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी (Tirath Singh Rawat) ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए सभी के समन्वित प्रयासों की जरूरत है। सरकारी और निजी सभी के उपलब्ध संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग जरूरी है। इस तरह से प्रबंधन किया जाए कि कोविड संक्रमितों के ईलाज के दौरान चिकित्सा कर्मियों के खुद संक्रमित होने पर भी व्यवस्था में व्यवधान न आए।
ओपीडी के लिए लोगों को ई-संजीवनी पोर्टल का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए। मुख्यमंत्री जी ने सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया कि वह अपने यहां कम से कम 70 प्रतिशत बेड कोविड के लिए आरक्षित कर दें। साथ ही आक्सीजन, वेंटीलेटर की आवश्यकता होने पर सरकार को अवगत कराएं। उन्होंने निजी अस्पतालों को सुरक्षा देने के लिए जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए।