घनसाली. कोरोना वायरस की चैन तोड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में लाकडाउन के समर्थन में एक बहुत ही सार्थक अपील टिहरी जनपद के निवासी डा. किशन सिंह नेगी ने की है. डा. किशन सिंह नेगी ने कहा कि देशवासियों और खासकर टिहरी जिले के निवासियों को राज्य में लाकडाउन का पूरी निष्ठा से पालन करना चाहिए.
डा. किशन सिंह नेगी ने कहा कि घनसाली, टिहरी और राज्य के अनेक भागों में दुकानों पर जो भीड़ उमड़ रही है यह नहीं उमड़नी चाहिए. केंद्र व राज्य सरकार जनता को पूरी तरह आश्वस्त कर चुकी है कि राशन आदि जीवनावश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होगी, फिर भी लोग दुकानों के खुलते ही भीड़ लगा रहे हैं.
डा. किशन सिंह नेगी ने खासकर टिहरी जिले के निवासियों से कहा कि धैर्य के साथ सरकार का सहयोग करें और पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल डिसटेंस मैंटन करने की जो सलाह दी जा रही है उसका पालन करें. डा. नेगी ने कहा कि हम टिहरी निवासी उस धरती में जन्में हैं जहां श्रीदेव सुमन ने 84 दिन की ऐतिहासिक भूख हड़ताल की.
डा. नेगी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में यदि हमने इन 21 दिनों तक कानून का पालन किया तो आगे का जीवन बचाने के लिए बहुत बड़ी जीत होगी. उत्तराखंड सरकार अभी तक काफी सफल रही है और मैं दिल की गहराइयों से स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सफाई कर्मचारियों का धन्यवाद करता हूं.