टिहरी. अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास निदेशालय टिहरी गढ़वाल आर.के. गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साम्पाश्विक क्षति नीति से ग्राम नन्दगांव में 24 पूर्ण प्रभावित पात्र व्यक्ति है तथा आंशिक 187 परिवार है. बताया कि पात्र 24 व्यक्तियों में से 17 व्यक्तियों द्वारा रजिस्ट्री/बैनामा की कार्यवाही कर दी गयी है, जिन्हें प्रथम किश्त के रूप में 9 करोड़ वितरित कर दिए गए हैं तथा अवशेष भुगतान की कार्यवाही गतिमान है. 166 आंशिक प्रभावित पात्र परिवार विस्थापन की सुविधा पूर्व ही प्राप्त कर चुके हैं.
मात्र 21 परिवारों को क्षतिग्रस्त भूमि पर उनकी परिसम्पत्तियों का भुगतान किया जाना है, जिनकी गणना शीट तैयार की जा रही है. आंशिक प्रभावित प्रत्येक परिवार को संयुक्त विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के अनुसार उनकी प्रभावित भूमि/भवन/वृक्षों आदि के प्रतिकर भुगतान की गणना सीट तैयार कर नोटिस बोर्ड एवं उनके गाँव में भी लगाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि ग्राम नकोट में 73 परिवार थे, जिसमें से 34 परिवार कृषि व आवासीय भूखण्ड तथा साम्पाश्विक क्षति से 39 परिवारों को पुनर्वास सुविधा के अन्तर्गत कृषि भूखण्ड आवंटित किये जा चुके हैं. ग्राम स्यांसू के सभी पात्र विस्थापितों का पुनर्वास किया जा चुका है. ग्राम भटकण्डा, उठड, खाण्ड धारमण्डल, सिल्ला उप्पू तथा ग्राम गडोली आदि के प्रभावित परिवारों की प्रतिकर धनराशि हेतु पुनर्वास निदेशालय की माँग के अनुरूप यथाशीघ्र उपलब्ध करवाने की टीएचडीसी अधिकारियों से अपेक्षा की गयी, जिस पर उनके द्वारा ग्राम खाण्ड धारमण्डल एवं गडोली के पूर्ण पात्र परिवारों के प्रतिकर की माँग के अनुरूप धनराशि 10 दिन के अंदर उपलब्ध करवाने तथा अवशेष ग्रामों के प्रस्तावों पर धनराशि प्राप्त होते ही उपलब्ध कराने का का आश्वासन दिया गया है.
उन्होंने कहा कि ग्राम तिवाडगाँव के परिवारों की माँग के सम्बन्ध में टीएचडीसी द्वारा जो मन्तव्य दिया गया है, उसे समिति के अध्यक्ष को उपलब्ध कराया गया, ताकि आगामी बैठक में यथोचित निर्णय लिया जा सके. उन्होंने जानकारी दी कि प्रभारी अधिकारी पुनर्वास/एसडीएम टिहरी द्वारा प्रतिदिन सायं 04 से 05 बजे पुनर्वास प्रकरणों को सुनने तथा निस्तारित करने की कार्यवाही की जायेगी.