बेलापुर. गढ़वाल भ्रातृ मंडल, मुंबई (Garhwal Bhatru Mandal Mumbai) का 92वां वार्षिक समारोह कोरोना महामारी (corona epidemic) के चलते 25 दिसंबर 2020 को सी.बी.डी. बेलापुर (CBD Belapur) स्थित माँ नंदा देवी (Maa nanda devi) के मंदिर में सादगी व उत्साह पूर्वक ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर उत्तराखंड (Uttarakhand) व मंडल द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाले मुंबई उत्तराखंड महोत्सव की अधिष्ठात्री देवी माँ नंदा देवी का पूजन, हवन, अनुष्ठान पंडित उमेश चंद्र डिमरी द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया. वहीं श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया गया.
मुंबई में पहाड़ी रामलीलाओं के इतिहास की ई- पुस्तिका का विमोचन
इस सु अवसर पर मुंबई में पहाड़ी (उत्तराखंडी) रामलीलाओं का इतिहास की ई- पुस्तिका का विमोचन डॉ. योगेश्वर शर्मा, दया राम सती, परमानंद देवराड़ी, चामू राणा, महावीर प्रसाद पैन्यूली, सुधाकर थपलियाल, अनिल भट्ट, दिलबर राणा के कर कमलों से किया गया.
समारोह के अध्यक्ष डॉ. योगेश्वर शर्मा ने कहा कि मुंबई के सामाजिक पटल पर हम उत्तराखंडियों को अपनी पहचान दिलाने वाली रामलीलाओं के संदर्भ में यह पुस्तिका हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए धरोहर साबित होगी.
महासचिव रमण मोहन कुकरेती जी ने जाताया सभी का आभार
महासचिव रमण मोहन कुकरेती ने इस पुस्तिका के प्रकाशन में परोक्ष या अपरोक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर प्रो. दिनेश काला, चंद्र मोहन गोदियाल, मोहन खाती, सुरेश पुरोहि, नरेंद्र बिष्ट, विनोद डबराल, भरत सिंह रावत सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
संयोजक मनोज सती व मनोज द्विवेदी ने सभी का स्वागत
कार्यक्रम के संयोजक मनोज सती व मनोज द्विवेदी ने सभी का स्वागत किया. समारोह का सफल संचालन राकेश पुंडीर ने किया . समारोह को सफल बनाने में अवतार सिंह नेगी, सुनील जोशी, विनोद जोशी, भगवती जोशी, योगेश देवराड़ी, शंभु कंडवाल, मनीष पुरोहित का विशेष योगदान रहा. गढ़वाल भ्रातृ मंडल, मुंबई के महासचिव श्री रमण मोहन कुकरेती ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है.