खैरासैंण। आज मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने राजकीय महाविद्यालय खैरासैंण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी कीमती भूमि शिक्षा के लिए दान करने पर खैरासैंण की जनता का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की हैं, जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 150 प्रकृति के कार्यों को शामिल किया गया है।
किसानों के लिए ₹03 लाख तक का और महिला स्वयं सहायता समूहों को ₹05 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत छोटे-छोटे सोलर प्रोजक्ट लगाये जायेंगे। जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। 25-25 KW के छोटे-छोटे प्रोजक्ट पर कार्य किया जायेगा। इस योजना के तहत 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जायेगी। इन प्रोजक्ट से उत्पादित बिजली सरकार खरीदेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिरूल की पत्तियों से बिजली बनाने का कार्य शुरू किया गया है। इसके अलावा लवाड़ गांव में ₹64 लाख के कार्यों की स्वीकृति दी गई है। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पेयजल योजना का कनेक्शन मात्र ₹1 में दिया जायेगा। गांव-गांव तक विकास पहुंचाने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है।