घुत्तू। पंजा सटियाला मोटरमार्ग पर गड्ढों को कंक्रीट के बजाय मिट्टी से भरे जाने को लेकर समाजसेवी व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री भजन रावत ने सहायक अभियंता को मौके पर बुलाकर इस सड़क का मुआयना करवाया है। यहाँ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी पूरी सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो चुके हैं और इन गड्ढों को भरने का काम पत्थर, कंक्रीट के बजाय मिट्टी से किया जा रहा था।
युवा नेता भजन रावत ने यहां सहायक अभियंता को मौके पर यथास्थिति से अवगत कराया और सख्त चेतावनी दी कि क्षेत्र में किये जा रहे निर्माण कार्यों में इस तरह की लापरवाही जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के विकास कामों में हो रही अनिमितताओं के खिलाफ भजन रावत पूर्व में भी कई बार ठेकेदारों और विभाग को अवगत करा चुके हैं। परंतु फिर भी यहां हो रहे कार्यों में ठेकेदारों द्वारा मनमानी बदस्तूर जारी है। इस पर जिला पंचायत सदस्य ने स्वतः संज्ञान लेकर कहा है कि किसी भी प्रकार के विकास कार्यों में लापरवाही, घटिया गुणवत्ता, मानकों के अनुरूप न होने पर इसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।
मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पंजा सटियाला रोड़ पर मिट्टी भरने के काम को तुरंत रोक दिया जाएगा और जो भी मिट्टी भरी है उसे तुरंत निकाला जाएगा।
गड्ढों में मिट्टी की जगह रोड़ी भरी जाएगी। नालियों की मरम्मत, सफाई, सड़क के किनारे जहां दीवार लगनी है तुरंत लगाई जाएगी। अधिकारियों के साथ वार्ता के इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि भजन रावत जी, हरेंद्र कण्डारी जी, मुनेन्दर राणा जी, हरेंद्र शाह जी, सूर्या सेमवाल जी, अक्षित रावत जी, बीर सिंह राणा आदि उपस्थित थे।
जिला पंचायत प्रतिनिधि भजन रावत ने सभी युवाओं से अपील कि है कि भविष्य में कहीं पर भी किसी प्रकार के विकास कार्यों में अनिमितता नजर आए तो सीधे अवगतक राएं।