घनसाली। घनसाली व प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में COVID-19 के बचाव व रोकथाम के लिये 140 से भी अधिक निशुल्क शिविर लगाने वाले डॉक्टर गोविंद सिंह रावत के इस कार्य की मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व राज्य के आयुष मंत्री श्री हरक सिंह रावत ने सराहना की है।
डॉक्टर गोविंद सिंह रावत विधानसभा क्षेत्र घनसाली व प्रताप नगर के 1,05000 (एक लाख पाँच हजार ) लोगों को इन शिविरों का लाभ दे चुके हैं।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत जी, जिलाधिकारी महोदय टिहरी, माननीय आयुषमंत्री डा. हरक सिंह रावत जी, माननीय जिलाअध्यक्षा महोदय श्रीमती सोना सजवाण जी, निदेशक होम्योपैथी श्री राजेंद्र सिंह जी, उतराखंड शासन देहरादून, विधायक श्री शक्ति लाल जी घनसाली के द्वारा covid-19 निशुल्क शिविर की सराहना की गई। राज्य के मुख्यमंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों को डा. गोविंद रावत जी के द्वारा शिष्टमंडल के साथ covid-19 निशुल्क शिविर की रिपोर्ट सौंपी गयी.
कोविड-19 के बचाव व जागरूकता के लिए विधानसभा घनसाली एवं प्रताप नगर की 140 ग्राम पंचायतों में 105000 लोगों को निशुल्क शिविर के माध्यम से कोविड-19 के दौरान डॉक्टर गोविंद रावत (बीएचएमएस) जनरल फिजिशियन रावत होम्योपैथिक बिनकखाल घनसाली टिहरी गढ़वाल के द्वारा आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने स्वयं के संसाधनों से अप्रैल माह से जुलाई तक निशुल्क होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु व कोविड-19 के बचाव हेतु सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जांच के साथ-साथ सैनिटाइजर्स, मास्क व गल्बस का वितरण किया गया.
अभी तक 140 गांव में भिलंगना की सभी पट्टी, बासर, थाती, केमर, आरगढ, गोनगढ, ढुँगमंदार, कोटि फागुल, नैलचामी, भिलंग, हिंदाव पट्टी के सभी गांव में व नगर पंचायत चमियाला, नगर पंचायत घनसाली, पुलिस थाना चमियाला, पुलिस थाना घनसाली, पुलिस थाना टिहरी, पुलिस थाना चम्बा, जिलाधिकारी कार्यालय टिहरी सहित कुल 105000 (एक लाख पाँच हजार) लोगों को 61 शिविरों के माध्यम से किया गया।