टिहरी। टिहरी जनपद के जाखणीधार ब्लाक के काष्ठकला के शिल्पकार श्री दिनेश लाल ने एक बार फिर लकड़ी पर वर्ल्ड रिकॉर्ड ट्रॉफी उकेर कर लोगों का ध्यान काष्ठकला की ओर खींचा है। उत्तराखंड के जनजीवन से जुड़ी, ऐतिहासिक धरोहरों को लकड़ी की कलाकृतियों के जरिए संजोने वाले दिनेश लाल इससे पहले टिहरी के घन्टाघर, गागर, घर और पहाड़ के जनजीवन को काष्ठकला के जरिए जीवंत करते रहे हैं। दिनेश लाल की कलाकारी को राज्य के अनेक मंचों पर सराहना मिल चुकी है।
हाल ही में दिनेश लाल ने चीड़ और तून की लकड़ी से
वर्ड रिकॉड ट्रॉफी बना कर लोगों की वाहवाही लूटी है।
लकड़ी पर बनी यह ट्रॉफी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस ट्रॉफी पर ऊपरी भाग में पिच को भी दर्शाया गया। दिनेशलाल ने यह ट्राफी बहुत ही उत्कृष्ट ढंग से बनाई है। टिहरी के विधायक डा. धनसिंह नेगी जी ने दिनेश लाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विधायक श्री नेगी ने कहा कि दिनेश लाल जी की उत्कृष्ट काष्ठकला के लिये बाजार उपलब्ध कराया गया है।