नवी मुम्बई। हाल ही में 13 अगस्त को समूचे विश्व में हर वर्ष अंगदान दिवस के रूप में मनाया जाता है. मृत्यु के पश्चात् भी आप अपने निर्जीव शरीर द्वारा, कई लोगों को जीवन दान दे सकते हैं। इसी विषय पर लोगों को प्रेरित व जागरूक करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ नवी मुंबई -गरिमा की प्रेसिडेंट नंदिता दास और क्लब सेक्रेटरी मीनाक्षी भट्ट ने रोटरी क्लब ऑफ़ जोधपुर गरिमा के साथ मिलकर वेबिनार का आयोजन किया.
इसमें जोधपुर एम्स के नेफ्रालॉजी डिपार्टमेंट के डॉ. नितिन बाजपाई व डी.वाय. पाटील मेडिकल कॉलेज, नेरुल की पैथोलॉजी डिपार्टमेंट की डॉ शुभा मूर्ति ने सभी को अंगदान का महत्व समझाते हुए प्रेरित किया.
“आँखों का ख्याल कैसे रखे” पर भी हुआ मार्गदर्शन
इस डिजिटलीकरण समय में जब सारे कार्य कंप्यूटर व मोबाइल से हो रहे है, बच्चो की पढ़ाई भी ऑनलाइन हो रही है तो ऐसे में अपनी आँखों का ख्याल रखना भी जरुरी है. इसलिए “आँखों का ख्याल कैसे रखे” इस विषय पर नवी मुंबई की सीनियर नेत्र विशेषज्ञ डॉ रुचिरा शर्मा ने रोटरी क्लब ऑफ़ नवी मुंबई -गरिमा द्वारा आयोजित वेबिनार में सभी का मार्गदर्शन किया.