घनसाली. उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणी बडोनी जी की पुण्यतिथि पर आज राज्यभर में उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की गई. अलग राज्य के आंदोलन को जन जन तक पहुंचाने और राज्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाले स्व. इंद्रमणी बडोनी जी की राज्यभर में लगी प्रतिमाओं पर फूल मालाएं पहनाकर राज्य के सभी जिलों के लोगों ने राज्य प्रणेता को नमन किया. आज राज्यभर में आज जनता व राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने अनेक स्थानों पर स्व. इंद्रमणी बडोनी जी को आदरांजलि दी.
अखोड़ी और घुत्तू की प्रतिमाओं पर फूल मालाएं पहनाकर दी श्रद्धांजलि
वहीं उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्यभर में अपने संस्थापक और आर्दश नेता को याद किया. उक्रांद ने राज्य से लेकर गांव गांव तक स्व. इंद्रमणी बडोनी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमद किया. उक्रांद ने घनसाली विधानसभा व स्व. इंद्रमणी बडोनी जी के मूल गांव अखोड़ी में लगी प्रतिमा पर फूल मालाएं पहनाकर याद किया. घनसाली उक्रांद की टीम ने घुत्तू में लगी प्रतिमा पर फूल हार चढ़ाकर कृतज्ञता व्यक्त करने बड़ी संख्या में जुटी. उक्रांद आईटी सेल गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष संदीप आर्य, उक्रांद पदाधिकारी राम राणा, स्थानीय उक्रांद नेत्री बवीता गुसांई, अरविंद आर्य, बलराम, रूपेश, नितिन, मुकेश आदि युवाओं ने इस अवसर पर अखोड़ी और घुत्तू में बडोनी जी की प्रतिमा पर जाकर श्रदधांजलि दी.
घनसाली में ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल में हुई श्रद्धांजलि सभा
बालगंगा महाविद्यालय सेन्दुल (केमर) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज रमोला व उनकी टीम ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल घनसाली में नगर के प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सज्जनों ने स्व. बडोनी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी तथा उनके द्वारा उत्तराखंड राज्य प्राप्ति हेतु किए गए अतुलनीय संघर्षों को याद करते हुए उनके अविस्मरणीय एवं अमूल्य योगदान हेतु उनका अभिनंदन किया.