पंगरियाणा. फिल्म अभिनेता ज्योति राठोर जी के द्वारा बनाए गए बीरा के सौड़ खेल मैदान में पहली बार क्रिकेट लीग मैच हाल ही में खेले गए. बीरा के सौड़ में पहली बार हुए क्रिकेट लीग मैच में घनसाली विधानसभा क्षेत्र की 16 टीमों ने भाग लिया. बीरा के सौड़ में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार क्षेत्र के युवा क्रिकेट खेलने जुटे. लगातार 4 दिनों तक खेले गए लीग मैचों में फाइनल में पंगरियाणा की संयुक्त टीम और पौंली मूलगढ की टीमों का आपस में मुकाबला हुआ. इस मैच में पौंली की टीम उपविजेता बनी और मैच का खिताब पंगरियाणा ने अपने नाम किया.
फाइनल में पौंली की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पंगरियाणा की दमदार गेंदबाजी के सामने पौंली की टीम ने जल्द घुटने टेक दिए. पंगरियाणा की टीम ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रर्दशन करते हुए बीरा के सौड़ की पहली भव्य प्रतियोगिता की ट्राफी अपने नाम की.
उल्लेखनीय है कि लाकडाउन के दौरान मुंबई से गांव लौटे अभिनेता ज्योति राठौर और उनके भाई विक्रम राठौर ने क्षेत्र के युवाओं की खेल की दिक्कतों के सामाधान के लिए बीरा के सौड़ में स्टेडियम बनाने का काम शुरू किया. मैदान का कार्य अभी रुका हुआ है लेकिन जितना मैदान बना है उस पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहे हैं. यह लीग मैच पहली बार स्थानीय युवाओं ने आयोजित किया, जिसमें 16 टीमों ने प्रतिभाग किया. क्षेत्र के सामाजिक, जागरूक लोगों, युवाओं ने अभिनेता ज्योति राठौर की मैदान बनाने की भावना का जोरदार स्वागत किया है और आभार व्यक्त किया है.