(संवाद सूत्र भीमसिंह रावत)
घनसाली। क्लब दोणी ग्राउंड में पिछले दिनों हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में 42 टीमो ने प्रतिभाग किया। यहाँ सैकड़ों की संख्या में जुटे क्रिकेट खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों ने विभिन्न टीमों के रोमांचक मैचों का लुत्फ उठाया। 42 टीमों के रोमांचक मुकाबले के बाद टूर्नामेंट का फाइनल मैच कल 24 अगस्त को सिलोस और सरुणा की टीमों के बीच खेला गया।
इस फाइनल मुकाबले में सिलोस की टीम को 22 रन से हरा कर सरूणा की टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया। फाइनल में सरुणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम में हिक्मत भंडारी, सुरेंद्र भंडारी, जगदीप भंडारी, जशदीप भंडारी, जितेंद्र भंडारी, रोहित भंडारी, राहुल भंडारी, संजय भंडारी, विजय भंडारी, डबल भंडारी (विक्की), जगवीर भण्डारी, धनवीर भंडारी, सुरजीत भंडारी, रोहित मेहरा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सरुणा को विजय दिलाई।
अखोड़ी के रोहित मेहरा मैन ऑफ दी सीरीज, तो वहीं दोणी के रोहित भंडारी के शानदार प्रदर्शन से वह मैन ऑफ दी सीरीज बने। कोच रमेश भंडारी के साथ गोपाल भंडारी के टीम प्रबंधन में सरुणा ने इस सीजन के लगातार दो टूर्नामेंट अपने नाम किये।
इन उपलब्धियों में रोहित की भागीदारी कविलेतारीफ रही। गोपाल भंडारी ने रोहित भंडारी के शानदार आल राउंडर प्रदर्शन के लिए नगद 5100 रुपये का इनाम अपनी तरफ से दिया।