देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना केस के मामले लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. आज भी राज्य में 485 नए पोजिटिव केस सामने आए हैं. आज एक बार फिर हरिद्वार 126, देहरादून 120, ऊधमसिंह नगर 90, उत्तरकाशी 40, नैनीताल 30, रुप्रप्रयाग और पौड़ी के 10-10 लोग संक्रमित पाए गए हैं. चंपावत और बागेश्वर के 6-6 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है.
राज्य में अब तक 16014 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 213 की मौत के साथ राज्य में कोरोना हराने वाले लोगों की संख्या 11201 है, जबिक एक्टिव केस 4545 हैं. बढ़ते आंकड़े और मौतों की संख्या के कारण अब राज्य का रिकवरी रेट 70 के नीचे फिसल कर 69.95 पर आ गया है.
टिहरी के 38 लोग पोजिटिव
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तरकाशी के बाद पहाड़ी जिले टिहरी गढ़वाल के 38 लोगों की रिपोर्ट पोटिजिव आई है. टिहरी गढ़वाल के अधिकांश लोगों का अन्य महानगरों से गांव आना जारी है और यह मामले भी उसी गति से सामने आ रहे हैं.