मुंबई. देवभूमि उत्तराखण्ड की वो शख़्सियत जिस मुकाम पर खड़ी है, वह उन्हें अपने कठोर परिश्रम व लगन के बल पर हासिल हुई है. ये महान विभूति उन विभूतियों में से एक हैं, जो अपने पद चिन्हों से समाज के प्रेरणाश्रोत बनते हैं. जी हाँ हम बात कर रहे हैं मेजर जनरल विनोद प्रकाश भाकुनी (R) की. जनपद अल्मोड़ा उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित, सुदूरवर्ती गांव खीराकोट के एक साधारण से परिवार में जन्म लेने वाले श्री भाकुनी जी का बचपन बहुत अभावों भरा रहा. पर अभावों के बीच उभरे देश प्रेम के भाव ने एक लक्ष्य प्राप्ति की ओर कदम बढ़ाए और आन उनकी उपलब्धि से हर उत्तराखंडी गौरवांन्वित है.
देवभूमि उत्तराखण्ड के ये होनहार सपूत रविवार रात आठ बजे चांदनी इंटरप्राइजेज ऑफिशियल चैनल पर उत्तराखंड की खोज के नायक जगजीवन कन्याल जी के साथ सभी से रू ब रू होंगे. जगजीवन कन्याल जी ने उत्तराखंड के बहुमूल्य ख़ज़ाने के कुछ अनमोल रत्नों को चांदनी इंटरप्राइजेज ऑफिशियल चैनल पर परिचय कराने के साथ समाज के लिए प्रेरणा देने वाली खास मुलाकात आयोजित की हैं. भाकुनी जी के साथ यह बातचीत कल 30 अगस्त रविवार रात 8:00 बजे चाँदनी इंटरप्राइजेज ऑफिशियल चैनल पर होगी.