घनसाली. कोरोना संक्रमण के बीच ऑनलाक-4 में उत्तराखंड में भी आर्थिक गतिविधि बढ़ने की उम्मीद जगी हैं. कोरोना के दौर में लोग आत्मनिर्भर भारत की बात को बखूबी समझ रहे हैं और अपनी अपनी विद्या व रुचि के अनुसार आत्मनिर्भर बनने के लिये अपने मूल क्षेत्रों में स्वरोजगार की पहल कर रहे हैं.
इसी कड़ी में आज जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली में चार नए प्रतिष्ठानों का शुभारंभ व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष डा. नरेन्द्र डंगवाल जी के कर कमलों से हुआ. आज खुले इन प्रतिष्ठानों में मधुर बेकर्स, कैंतुरा बंधु, प्रो. प्रेम नारायण जी का कलेक्शन सेंटर आदि प्रमुख हैं.
प्रो. प्रेम नारायण जी के एक होटल, गैस ऑफिस के सामने सैफरॉन रेस्टोरेंट का भी आज घनसाली के व्यापारिक, सामाजिक पटल पर सक्रिय लोगों की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर व्यापार मंडल घनसाली के पदाधिकारी श्री चतरसिंह रमोला आदि भी मौजूद रहे.
इसके अलावा उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक जितेंद्र चुनारा के सुर सागर म्यूजिक स्टूडियो का भी शुभारंभ आज घनसाली में हुआ। उद्घाटन अवसर पर कांग्रेस नेता व पूर्व प्रमुख भिलंगना श्री धनिलाल शाह जी, गायक वीरेंद्र राजपूत, व्यापार मंडल घनसाली के पदाधिकारियों सहित गीत संगीत क्षेत्र से जुड़े कई संस्कृतिकर्मियों की उपस्थति रही।