घनसाली. जिला अधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी के निर्देश पर एसबीआई बैंक घनसाली में विकास खंड भिलंगना क्षेत्र के लोगों के लिए आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड पर अंकित त्रुटियों को ठीक करने की सुविधा फिर शुरू हो गई है. यह सेंटर covid 19 के चलते कई दिनों से बंद था. इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उद्योग व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष डा. नरेंद्र डंगवाल जी ने जिला अधिकारी टिहरी से निवेदन किया था. जिला अधिकारी जी ने डा. डंगवाल जी द्वारा बताई गई समस्या का शीघ्र संज्ञान लिया है और यह आधार सेंटर अब पूर्व की भांति संचालित हो गया है.
उल्लेखनीय है कि covid 19 के चलते बड़ी संख्या में घनसाली क्षेत्र में प्रवासी युवा गांव लौटे हैं और यह युवा राज्य सरकार की स्वरोजगार योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड में अपने नाम, पते ठीक कराने को लेकर परेशान थे. जिलाधिकारी टिहरी के निर्देश से अब इन युवाओं को राहत मिली है. यह सेंटर पुन: शुरू करावाने के लिए डा. नरेंद्र डंगवाल (अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल घनसाली, अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य आन्दोलन कारी मंच विधानसभा घनसाली) ने जिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया है.
डा. नरेंद्र डंगवाल जी ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय जन समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और इसी कारण डीएम साहब की लोकप्रियता क्षेत्र के जनसामान्य में सबसे ज्यादा है. डा. डंगवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में युवा आधार कार्ड की समस्या को लेकर मेरे पास आ रहे थे, इसलिए मैंने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया और इस समस्या से अब हजारों युवाओं को सुविधा मिल रही है.