देहरादून. उत्तराखंड में आज और भी अधिक संख्या में लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. आज राज्य में 946 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोटिजिव आई है. राज्य में अब कुल संक्रमितों को आंकड़ा 22180 हो गया, इनमें से 14945 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और 6871 केस एक्टिव स्थिति में हैं.
राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 300 हो गई है. आज देहरादून 275, हरिद्वार 135, नैनीताल 105, ऊधमसिंहनगर 194, उत्तरकाशी 50, टिहरी 37, रुद्रप्रयाग 24, अल्मोड़ा 28, पिथौरागढ़ 28, पौड़ी 31, चंपावत व चमोली में एक एक कोरोना पोजिटिव मिले हैं.