अल्मोड़ा. राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला विकासखंड धौलादेवी जिला अल्मोड़ा में विगत 7 वर्षों से कार्यरत अध्यापक श्री भास्कर जोशी जी को टीचर आफ द ईयर 2020 अवार्ड से नवाजा गया है. श्री भास्कर जोशी जी एक रचनात्मक शिक्षक हैं और बच्चों को नवाचारी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदाता के रूप में जाने जाते हैं. यह अवार्ड उन्हें उनके राचनात्मक कार्यों व दुर्गम क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान हेतु लगातार कार्य मे संलग्न रहने और समाज में शिक्षकों की सकारात्मकता बनाए रखने के लिए दिया गया है.
यह आवर्ड दिव्य हिमगिरी आर्गेनाईजेशन द्वारा विगत 3 वर्षों से दिया जा रहा है. इस वर्ष 5 सितंबर 2020 को यह अवार्ड मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार, एनसीईआरटी नई दिल्ली, विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड, यू कॉस्ट उत्तराखंड सरकार, तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखंड, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून, यूसर्क उत्तराखंड एवं कई अन्य प्रसिद्ध संस्थाओं द्वारा दिव्य हिमगिरि ऑर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम में उत्तराखंड के विख्यात वाइस चांसलर प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य के साथ साथ अन्य 100 अध्यापकों को ऑनलाइन प्रदान किया गया.
विदित है कि भास्कर जोशी ने अपने विद्यालय में कई शैक्षिक नवाचार किये गए जिन्हें राष्ट्रीय पहचान भी मिली है और वे राष्ट्रीय स्तर से भी सम्मानित हो चुके है . इस अवसर पर (TEACHER OF THE YEAR- 2020 ) एक Webinar का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसका टॉपिक NEP 2020 Theme National Education Policy and Present Status of our Educational Institutions है.