उत्तरकाशी से टीकाराम सिंह की रिपोर्ट
डुंडा. डुंडा ब्लॉक के ठांडी गांव में तीन दिवसीय पौराणिक भेड़ मेला भेरू कु तमासू की धूम इस बार कोरोना महामारी के चलते फीकी रही. ज्यादा भीड़ की अनुमति ना होने के कारण ग्रामीणों ने इस ऐतिहासिक मेले को साधे ढंग से मनाया. इस मेले में 20 हजार लोग शिरकत करते हैं, लेकिन कोरोना के चलते इस बार कम संख्या में यह आयोजन हो पाया. इस मेले में 1 साथ 10 हजार भेड़ों को मंदिर के चारों और घुमाया जाता है. पूरे साथ ही देवी देवताओं से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की जाती है.
मेले का महत्व यह है कि आने वाली फसल अच्छी हो और जो लोग गाय भैसों के साथ छानियों में हैं, वो सकुशल वापस आएं, ऐसी कामना समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से होती है. डुंडा ब्लॉक के ठांडी गांव में त्रिवार्षिक भेड़ों के मेले में हरिमहाराज, बोलिया राजा, कालीनाग, ओणेश्वर, ज्वालपा माता, दुधयाड़ी देवी, नन्दा देवी, भद्रकाली, गुरू चौरंगीनाथ की देव डोलियां पहुंची। इसके बाद भेड़ पालक अपनी भेड़-बकरियों को लेकर गांव आए. सबसे पहले भेड़ों की ऊन की कटाई की गई. इसके बाद भेड़ों को गांव तथा मंदिर के चारों ओर घुमाया गया. इस मौके पर गाजणा पट्टी के ग्रामीणों ने देवताओं से क्षेत्र की सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया.
जिला पंचायत प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप भट्ट ने की शिरकत
इस मौके पर गाज्णा के जिला पंचायत सदस्यत एवं जिला पंचायत प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप भट्ट जी व मेले में पहुंचे तथा देवताओं से आशीर्वाद लिया. भट्टजी ने लोक संस्कृति, विरासत को संरक्षण रखने एवं देवी देवताओं के प्रति आस्था को जिंदा रखने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रदीप भट्ट ने कहा कि पूरे क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में जोड़ने का प्रयास किए जाएंगे. साथ ही सड़क बनने से भण्युडि बुग्याल कुश कल्याण ट्रैक को भी पर्यटन के रूप में विकसित करने का भरोसा दिया.
राज्य निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की
इस क्षेत्र के पौराणिक भेड़ मेले को पर्यटन से जोड़ा कर इस मेले को सरकारी मेले के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने मेला समिति के मेला संवर्द्धन एंव संरक्षण के लिए राज्य निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की. सामाजिक एकता परिवार और युवा संघठन के सदस्यों के काम की सराहना की और क्षेत्र की हर समस्या के लिए हर संभव मदद क़ा भरोसा दिया और और कमद सें भण्युडि बुग्याल मोटर मार्ग क़ो दुरस्त करने के लिए कहा कि इस मोटर मार्ग के लिए 10 लाख आए हुए हैं जैसे ही बारिश खत्म होगी काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम जो कहेंगे वो करके दम लेंगे वरना हमारा पद पर रहने का अधिकार नही हैं.