नई टिहरी. टिहरी नागर पालिका के पूर्व सभासद और टिहरी बांध भूमिधर विस्थापित संगठन के अध्यक्ष श्री गिरीश घिल्डियाल जी का लम्बी बीमारी के बाद एंबुलेंस से जौलीग्रांट ले जाते समय रात्रि 1 बजे के करीब नरेन्द्र नगर के समीप निधन हो गया. नई टिहरी के बौराडी के सेक्टर 5 ए में रहने वाले गिरीश घिल्डियाल जी के परिवार में पत्नी, दो पुत्री, एक पुत्र और नाती पोतों का भरा पूरा परिवार है.
स्वर्गीय गिरीश घड़ियाल जी टिहरी बांध विस्थापितों की मांगों के लिए लगातार संघर्षरत रहे तथा टिहरी शहर की धरोहरों को जीवित रखने के लिए नई टिहरी में भी अवाज बुलंद करने के लिए जाने जाते थे. श्री गिरीश घिल्डियाल जी उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे और नई टिहरी नगर के बोराड़ी स्टेडियम में रामलीला आदि का मंचन कर लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहे. वे रामलीला कमेटी के भी अध्यक्ष थे.
पालिका परिवार ने जताया शोक
नई टिहरी पालिका परिवार ने श्री गिरीश घिल्डियाल के निधन पर गहरा शोक जताया है. पालिका परिवार ने कहा कि नगर पालिका परिषद टिहरी में सभासद के पद पर रहते हुए उनके द्वारा अपने व्यवहार कार्यशैली एवं सकारात्मकता से हमेशा पालिका को सहयोग किया जाता रहा है. पालिका परिवार उनकी आकस्मिक मृत्यु पर शोक प्रकट करता है और भगवान से उनकी आत्मा को शांति की प्रार्थना करता है.
वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय जी ने भी जताया दुख
श्री गिरीश घिल्डियाल जी के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री किशोर उपाध्याय जी ने भी गहरा दुख जताया है. श्री किशोर उपाध्याय जी ने कहा कि श्री गिरीश घिल्डियाल जी के निधन से एक संघर्षशील शक्ति चली गयी है. यह टिहरी की अपूर्णीय क्षति है, जिसकी पूर्ति निकट भविष्य में असंभव है. श्री किशोर उपाध्याय ने कहा कि वे टिहरी और नई टिहरी को तरंगित करने वाले शख़्स थे, वे धार्मिक, सामाजिक और आंदोलनात्मक पक्ष की जान और प्राण थे. श्री किशोर उपाध्याय जी ने दिवंगत आत्मा की शांति के के लिए कामना की है और परिवार व परिजनों को इस असहनीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.