ऋषिकेश. आम आदमी के लिए काम करने वाली आम आदमी पार्टी इन दिनों उत्तराखंड में राजनीतिक दस्तक के साथ ही जोर शोर से उत्तराखंडियों की नब्ज टटोलने में जुट गई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर ऑक्सिमित्र घर घर जाकर लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच कर रहे हैं.
इसी क्रम में आज शुक्रवार को आम आदमी पार्टी से ऑक्सिमित्रों ने ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत श्यामपुर हाट बाजार में ऑक्सिमिटर द्वारा हाट में सब्जी बेचने वालों और लोकल लोगों के ऑक्सीजन पल्स चेक कर रिकॉर्ड नोट किये. सभी सब्ज़ी वालों ने आम आदमी पार्टी की इस मुहिम का स्वागत किया और कहा के पिछले 5 महीनों में यहाँ कोई नहीं आया जो हमारे बारे में सोच सके उन्होंने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया.
साथ ही आज गुमानिवाला, गढ़ी श्यामपुर तथा आइडीपीएल में भी ऑक्सिमित्रों ने इसी मुहिम के तहत जाँच की. श्यामपुर हाट बाजार और बाकी क्षेत्रों से से कुल मिलाकर 240 से ज़्यादा लोगों की ऑक्सीजन पल्स के रिकॉर्ड नोट किये. पल्स ऑक्सीमीटर व्यक्ति के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा का स्तर बताता है. कोरोना में सबसे ज्यादा समस्या सांस लेने में तकलीफ की होती है. बहुत से मामलों में देखा गया है कि सांस लेने में तकलीफ ज्यादा हो जाने पर व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है.
पल्स ऑक्सीमीटर शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बताता है. अगर मात्रा 95 से ऊपर है तो व्यक्ति ठीक माना जा सकता है और अगर 90 से नीचे है तो स्थिति चिंताजनक मानी जा सकती है और उसी हिसाब से व्यक्ति को अस्पताल जाने के लिए कहा जा सकता है, जिससे समय रहते उसकी जान बच सकती है. कोरोना में ऑक्सीमीटर को थर्मामीटर जैसा भी माना जा सकता है. ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी अमित विश्नोई, प्रभारी नवीन मोहन, व संयोजक विजय पंवार के निर्देशानुसार श्यामपुर प्रभारी दिनेश कुलियाल की अगवाई में सफल आयोजन हुआ.
इस मुहिम में पार्टी के टीम श्यामपुर हाट बाजार से लालमणि रतूड़ी (पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी), चंद्रमोहन भट्ट, गणेश बिजल्वाण, सुनील दत्त सेमवाल, रूपेश चमोला व सुनील जखमोला. टीम गढ़ी श्यामपुर से दिनेश असवाल, गुरप्रीत, जयेंद्र तड़ियाल व साथी. टीम गुमानिवाला से अरविंद जोशी, श्री हीरा सिंह नेगी, अनीश बिंजोला. टीम आइडीपीएल से मयंक जुगरान (सोशल मीडिया ऑब्ज़र्वर), ज्ञान रावत व साथी उपस्थित रहे.