मथकुड़ीसैण. जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लाक के अंतर्गत आने वाले न्यौज्यूला हिंदाव की महिलाओं, बालिकाओं ने स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए हाल ही में एक बैठक का आयोजन राजकीय इंटर कालेज मथकुड़ी सैंण में किया. इस बैठक में मुख्य अतिथि और मार्गदर्शक के रूप में फिल्म अभिनेता ज्योति राठौर सम्मिलित हुए. बैठक में ग्राम पंचायत लैंणी, डासरिल, महरगांव, पंगरियाणा, बडियार, सरपोली, अंथवाल आदि गांवों की महिलाएं व बालिकाएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुईं. इस दौरान यहां आई महिलाओं और बालिकाओं ने क्षेत्र की अनेक समस्याओं का उल्लेख किया और क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार की मुहिम से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की.
महिला सशक्तिकरण समिति का गठन
बैठक में क्षेत्र के लिए महिला सशक्तिकरण समिति का गठन किया गया, जिसका समर्थन श्री ज्योति राठौर ने किया. श्री राठौर ने कहा कि गांव की महिलाएं और पढ़ी लिखी बेटियां महिला सशक्तिकरण के लिए खुद स्वावलंबी बनने का इरादा रखती हैं, लेकिन इनका उचित मार्गदर्शन नहीं होने से वह सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रही हैं.
प्रमुख बसुमति घणाता के प्रयासों से जुड़कर होगा महिला सशक्तिकरण
ज्योति राठौर ने कहा कि इन महिला व बालिकाओं को भिलंगना की प्रमुख माननीय बसुमति घणाता जी द्वारा किए जा रहे महिला सशक्तिकरण के अनेक प्रयासों के जरिए स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की जाएगी. बैठक में ज्योति राठौर ने ब्लाक प्रमुख भिलंगना श्रीमती बसुमति घानाता जी द्वारा क्षेत्र की महिलाओं, बेरोजगारों के लिए किए सरकार की योजनाओं से अवगत कराया. साथ ही माननीय प्रमुख बसुमति घणाता जी के प्रयास से क्षेत्र में चलाई जा रही स्वरोजगारपकरक योजनाओं की जानकारी दी.
बता दें कि भिलंगना की प्रमुख श्रीमती बसुमति घणाता जी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार की अनेक लोककल्याण कारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही इन योजनाओं को धरातल पर उतारने की मुहिम में सक्रिय हैं. बैठक में पाली हाउस, मधुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन जैसी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया. बैठक में इन योजनाओं से जुड़ने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम घणाता जी के मार्फत श्री अर्जुन राठौर जी के जरिए आवेदन आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई.