टिहरी. टिहरी के जिलाधिकारी आईएएस मंगेश घिल्डियाल की प्रतिनियुक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय में किये जाने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार से सवाल पूछे हैं. उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार का यह एक और जनविरोधी निर्णय है.
जिला बार एसोसिएशन टिहरी के अध्यक्ष, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस टिहरी के श्री शान्ति प्रसाद भट्ट जी ने अपनी प्रतिक्रया में कहा कि DM टिहरी की प्रतिनियुक्ति की इस खबर से टिहरी जिले में निराशा है.
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि 25 मई 2020 को टिहरी गढ़वाल को जिलाधिकारी के रूप में एक सुयोग्य अधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल जी मिले थे, आते ही आपने जिले में अपने प्रशासनिक अनुभव से व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी थी.
कोविड-19 के संकट काल में इससे नियंत्रण पाने के लिए लगातार जनहित में कार्य हो रहे थे, आमजन की समस्याओं की सुनवाई से लेकर जिले भर में सीधे जनसंवाद जिलाधिकारी ने कायम कर लिए था, जिलाधिकारी जी की लोकप्रियता भाजपा और उनके विधायकों को संभवतः खटकने लगी थी. इसीलिए मात्र तीन माह 18 दिन में इन्हें हटा दिया गया.
कांग्रेस के भाजपा से सवाल
- क्या सुयोग्य अधिकारी की आवश्यकता पहाड़ो में नही है, जहाँ पहाड़ जैसी समस्याएं है?
- क्या कोविड-19के संकट काल मे जिलाधिकारी को हटाना आवश्यक हो गया था, जबकि प्रदेश भर में अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर में शून्य सत्र लागू है ?
- मात्र तीन माह 18 दिन के कार्यकाल में जिलाधिकारी को हटाने के पीछे क्या भाजपा की अंदरूनी लड़ाई है ?
- क्या इन तीन माह में भाजपा के विधायकों के मनमर्जी के काम नही हुए ?
- टिहरी बांध प्रभावितों ओर विस्तापितो ओर उन 415 परिवारों का क्या होगा, जिन पर भाजपा ने अभी तक कुछ नहीं किया है और वर्तमान जिलाधिकारी ने इस पर एक्सरसाइज शुरू कर दी थी ? आखिर इस जनविरोधी निर्णय के लिए कौन जिम्मेदार है ?