मुंबई. पिछले दिनों से टमाटर के दामों आसमान छू रहे हैं और अब आलू के बाद प्याज के दाम भी बढ़ रहे हैं. नासिक की मंडी में थोक दरों के बढ़ने के बाद आज सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सोमवार को देश से बाहर जाने वाले प्याज का निर्यात रोक दिया है. देश में प्याज की पर्याप्त उपलब्धता के लिए निर्यात रोकने का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ओनियन एक्सपोर्ट रोका गया है. नवी मंबई के जेएनपीटी बंदरगाह पर ही 2000 से अधिक कंटेनर रोक दिए गए जाने की सूचना है.