देहरादून. आज उत्तराखंड में कोरोना बम फट गया. आज कल तक के सभी रिकार्ड टूटते हुए कोरोना के 2078 नए मामले एक ही दिन में पाए गए. आज के मिले नए मामलों से राज्य में हड़कंप मच गया है. लोगों द्वारा कानून के पालन के प्रति उदासीनता और लोगों की लापरवाही से कोरोना मरीजों की यह भारी बढ़ोतरी चिंताजनक हो गई है.
उत्तराखंड में आज भी 2078 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 40085 पहुंच गई है. राज्य में 26973 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 478 लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है. राज्य में 12465 केस एक्टिव हैं. आज मिले नए मामलों में देहरादून 668, हरिद्वार 289, ऊधमसिंहनगर 397, नैनीताल 231, पौड़ी 99, टिहरी गढ़वाल 146, उत्तरकाशी 67, अल्मोड़ा 43, चंपावत 19, बागेश्वर 13, रुद्रप्रयाग 13, पिथौरागढ़ 39 और चमोली के 54 लोग पोजिटिव पाए गए हैं.