देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. आज भी राज्य में पिछले 24 घंटे में आये 928 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 45332 पहुंच गई है. राज्य में 33642 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. कोरोना के चलते अब तक 555 लोग अपनी गंवा चुके चुके हैं.
राज्य में एक्टिव केस की संख्या 10934 हैं, जिनका राज्य के विभिन्न कोविड सेंटरों में इलाज चल रहा है. आज मिले कोरोना संक्रमितों में देहरादून में 203, हरिद्वार में 87, नैनीताल में 173, पौड़ी में 107, यूएसनगर में 117, चमोली में 65, अल्मोड़ा में 51, टिहरी गढ़वाल 33, उत्तरकाशी में 24, बागेश्वर 21, रुद्रप्रयाग 13 व पिथौरागढ़ में 4 लोग कोरोना पोजिटिव मिले हैं.