टिहरी. डोबरा चांठी पुल को शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर आज उत्तराखंड क्रांति दल ने डोबरा चांठी पुल स्थल पर एक दिवसीय सांकेतिक उपवास किया. इस अवसर पर त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि यदि 30 अक्टूबर तक यह पुल आम जनता के लिए नहीं खोला गया तो मैं सबसे पहले इस पुल पर क्षेत्र की जनता के साथ निजी वाहन से प्रवेश करूंगा.
उक्रांद ने मांग की कि टिहरी और प्रतापनगर को जोड़ने वाले डोबरा चांठी पुल का नाम उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हंसा धनाई के नाम पर रखा जाए. उक्रांद के एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टिहरी, प्रतापनगर और घनसाली के उक्रांद कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया.
इस अवसर पर उक्रांद के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार के साथ ही जिला महासचिव सोमेश बुड़ाकोटी, जिला प्रवक्ता डा. पंकज पैन्यूली, केंद्रीय महामंत्री किसन सिंह रावत, उक्रांद नेता पोखरियाल जी, घनसाली विधानसभा क्षेत्र के उक्रांद नेता संदीप आर्य, रूपेश आर्य आदि मौजूद रहे.