- केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिले कृषि मंत्री सुबोध उनियाल
नरेंद्र नगर. सूबे के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति के प्राख्यापन के लिए हर्ष जाहिर किया. इसमें दूरदर्शिता का समावेश करने के विशिष्ट प्रयासों के लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री निशंक का साधुवाद किया.
इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य सरकार की ओर से कृषि व सम्बद्ध क्षेत्र को कृषिन्मुख बनाने के लिए राज्य के निरन्तर जारी प्रयासों और किसान कल्याण पर भी विचार विमर्श किया. केन्द्रीय मंत्री ने कृषि सुधार के लिए राज्य व केन्द्र की सराहना करते हुए विधेयक को किसान हित में बताया.
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक से नरेन्द्र नगर में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के संबंध में भी विस्तार से चर्चा वार्ता की. इस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी सकारात्मक रूख दिखाते हुए शीघ्र ही पठन-पाठन प्रारंभ कर संस्थान क्रियाशील किये जाने पर सहमति जताई है. इस दौरान उत्तराखंड राज्य की मजबूती के लिए केन्द्र व राज्य के समेकित प्रयासों को मुलाकात में साझा किया गया.
श्री विनोद गंगोटी जी की रिपोर्ट