देहरादून. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में विद्यालयीन शिक्षा विभाग की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत यह तय किया गया है कि राज्य के सभी 90 ब्लाक में 2-2 अटल उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए जाएंगे. इसी के तहत उन्होंने अधिकारियों को 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को शीघ्रातिशीघ्र स्थापित करने के लिए निर्देशित किया है, जो सभी मानकों को पूरा करेंगे. मुख्यमंत्रीजी ने कहा कि इससे गरीबों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ले सकेंगे.
कैबिनेट मीटिंग में रखी जाएगी खेल नीति
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में खेल विभाग की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार खेलों को बढ़ावा देने लिए निरंतर प्रयासरत है और खेल विभाग के माध्यम से हमने कोशिश की है कि उत्तराखंड की खेल नीति ऐसी हो, जो पूरे देश के लिए एक उदाहरण की तरह पेश हो. 14 तारीख को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में खेल नीति को रखा जाएगा.
उन्होंने घोषणा की कि खेल नीति के तहत खेल विभाग के माध्यम से खेल विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी और महिलाओं के लिए भी इस नीति में विशेष प्रावधान किया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन के तहत 8 से 14 साल तक के बच्चों को छात्रवृति भी दी जाएगी. उन्होंने सभी खिलाड़ियों, कोच, प्राइवेट खेल संस्थाओं और आमजन से अनुरोध किया कि 10 अक्टूबर तक किसी को भी नई खेल नीति पर अपना अमूल्य सुझाव देना है तो वे दे सकते हैं ताकि अच्छी खेल नीति बन सके.
कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली. इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जागरूकता गतिविधियों के साथ ही संबंधित विषय पर लेख, कविता, वाॅल पेंटिंग, स्लोगन व अन्य गतिविधियों पर भी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं. प्रतियोगिताओं के विजेता राज्य स्थापना दिवस पर पुरस्कृत किए जाएंगे.