चमियाला. उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुए दुष्कर्म और मृत्यु के बाद पीड़िता से शव के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है. हाथरस मामले में पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने और उत्तर प्रदेश सरकार की बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ कल शुक्रवार 9 अक्टूबर को विधानसभा घनसाली के मुख्य बाजार चमियाला में घनसाली क्षेत्र के कांग्रेस जनों द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है.
टिहरी लोकसभा के दो बार सांसद, तीन बार विधायक एवं स्वतंत्रता सेनानी रहे स्व. त्रेपन सिंह नेगी जी के पौत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, युवा कांग्रेस टिहरी के जिला अध्यक्ष श्री अरुणोदय सिंह नेगी भी जन आक्रोश रैली व मौनव्रत कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के अनुसार घनसाली क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता जन आक्रोश रैली में शामिल होंगे. रैली चमियाला मुख्य बाजार से निकल कर बालगंगा तहसील तक निकाली जाएगी. इस अवसर पर पीड़िता के परिवार जनों को न्याय दिलाने बालगंगा तहसील प्रांगण में एक घंटे का मौनव्रत रखकर सरकार को जागृत करने का संदेश दिया जाएगा.