- 15 अक्टूबर को विकास खंड कार्यालय जाखणीधार
- 19 अक्टूबर को प्रतापनगर
- 23 अक्टूबर को भिलंगना ब्लाक में लगेगा शिविर
- 27 अक्टूबर को कीर्ति नगर
- 04 नंबर को देवप्रयाग, 10 नवंबर को चंबा, 2 नवंबर को फकोट
- 21 नवंबर को थौलधार
- 25 नवंबर को जौनपुर
नई टिहरी. समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड के निर्देशानुसार जनपद में सभी दिव्यांग जनों की विशिष्ट पहचान को चिन्हित किए जाने एकरूपता एवं पारदर्शिता बनाए जाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, विभागीय योजनाओं के संबंधित शिकायतों का निस्तारण तथा आधार कार्ड की तर्ज पर दिव्यांग जनों को विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी शिविर के माध्यम से निशुल्क बनाए जाने हेतु विशेष जन सुविधा कल्याण शिविरों का आयोजन तिथिवार विकासखंड मुख्यालयों में निर्धारित है.
जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जन सुविधा कल्याण शिविरों के संबंध में जारी रोस्टर के तहत आगामी 15 अक्टूबर को विकास खंड कार्यालय जाखणीधार, 19 अक्टूबर को प्रतापनगर, 23 अक्टूबर को भिलंगना, 27 अक्टूबर को कीर्ति नगर, 04 नंबर को देवप्रयाग, 10 नवंबर को चंबा, 12 नवंबर को फकोट, 21 नवंबर को थौलधार व 25 नवंबर को जौनपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग एवं महिला का कल्याण विभाग द्वारा प्रदत की जा रही समस्त प्रकार की पेंशन से संबंधित किसी भी पेंशनर को धनराशि का भुगतान किन्ही कारणों से नहीं हो रहा है वह अपने ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अथवा परिजन के पास बैंक खाता आधार कार्ड की छाया प्रति एवं मोबाइल नंबर शिविर में प्राप्त करा सकते हैं.
इसके उपरांत कार्यालय स्तर पर उनका निस्तारण किया जाएगा इसके अलावा शिविर में समाज कल्याण महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक मूल दस्तावेज एवं दस्तावेजों की छाया प्रति व फोटोग्राफ इत्यादि साथ में लाएं. जिलाधिकारी ने जनपद की संभ्रांत जनता से शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपेक्षा की है.