टिहरी. आज सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल का एक शिष्टमंडल ने जनपद की नवनियुक्त जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव से शिष्टाचार मुलाकात कर जनपद की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट किया और चंबा नगर पालिका की अध्यक्ष सुमन रमोला और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दर्शनी रावत ने शॉल भेंट कर जिलाधिकारी का स्वागत किया.
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने जताई उम्मीद, बढ़ेगी विकास की रफ्तार
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने उनसे यह उम्मीद की कि उनके आने से जनपद में विकास की जो रफ्तार साढ़े तीन साल से अस्त ब्यस्त हो रखी है और विगत 7 माह से कोविड-19 कोरोनावायरस बीमारी की वजह से बहुत धीमी हो रखी है, उसको रफ्तार मिलेगी और जनपद में लगभग 65 हजार जो प्रवासी नौजवान बेरोजगार हो रखे हैं उन्हें शासन प्रशासन की ओर से स्वरोजगार हेतु मदद मिलेगी.
भीम लाल आर्य और विजय गुनसोला ने रखी भिलंगना क्षेत्र की समस्याएं
घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य और पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला ने भिलंगना क्षेत्र के काश्तकारों की सिंचाई गूल की समस्या और भिलंगना घाटी में टिहरी बांध की झील पर जगह-जगह वोटिंग पॉइंट बनाने के लिए जिलाधिकारी को अवगत कराया .
शिष्टमंडल में नगर पालिका चंबा की अध्यक्ष सुमना रमोला, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष दर्शनी रावत प्रदेश सचिव लखपति पोखरियाल ममता उनियाल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला, जिला पंचायत सदस्य जयवीर सिंह रावत, प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह राणा, कुलदीप सिंह पवार, प्रदेश सचिव अखिलेश उनियाल, ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कपिल जोशी, सभासद शक्ति जोशी,पदम सिंह कुमाई, आदित्य शंकर खत्री, पंकज रतूड़ी, दिनेश लाल, श्याम लाल शाह आदि कांग्रेस जन मौजूद थे.