- कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी ने की परिजनों से मुलाकात
टिहरी. टिहरी जनपद के कुछ भागों में इन दिनों गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. अभी प्रतापनगर की घटना को लोग भूले भी नहीं थे कि कल नरेंद्र नगर प्रखंड के ग्रामसभा साल दोगी के अंतर्गत पीपल सारी नामे तोक में रविवार 9:30 बजे मुकेश रावत की 7 वर्षीय पुत्री पर गुलदार ने हमला कर उसे अपना निवाला बना दिया.
इस घटना के बाद कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी ने परिजनों से मुलाकात कर घटना पर दुख जताते हुए वन विभाग को तत्काल पिंजरा लगाने व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के निर्देश दिये हैं.
भिलंगना ब्लाक के हिंदाव के भौड़ गांव में 10 साल के बच्चे को पर हमला
दूसरी और आज जनपद के भिलंगना ब्लाक के अंतर्गत आने वाले हिंदाव के भौड़ गांव में गुलदार ने एक 10 साल के बच्चे गौरव पंवार s/o दीवान सिंह पंवार पर करीबन 5 बजे ख़्वाड नामी तोक पर हमला कर दिया, जिसमें बच्चा बाल बाल बच गया है. शाम के समय बच्चा अपने घर में खेल रहा था कि अचानक गुलदार ने हमला बोल दिया. बच्चे के चिल्लाने की आवाज से गौरव के पिता ने होहल्ला कर जैसे तैसे बाघ से बच्चे को अलग किया.
लोगों में दहशत, वन विभाग से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग
इस घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. क्षेत्र के लोगों ने इस घटना पर वन विभाग से तुरंत संज्ञान लेने की मांग ही है। पिछले कई दिनों से हिंदाव क्षेत्र में गुलदार ऐसा ही आतंक मचा रहा है. भौड़ गांव में ही इससे पहले गाय, एक 4 साल की भैंस एवं आज इस बच्चे पर हमला हुआ है. आज बच्चे की किस्मत ठीक रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने की मांग क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्री गुडू घनाता ने की है.